लखनऊ

Delhi Blast : दिल्ली में ब्लॉस्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, अयोध्या, मथुरा और काशी में पुलिस की पैनी नजर

Delhi Blast : दिल्ली में लालकिले के पास ब्लॉस्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट हो गया है। DGP ने संवेदनशील जगहों पर पुलिस को सतर्कता बरतने और चेकिंग करने के आदेश दिए हैं।

2 min read
Nov 10, 2025
दिल्ली में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, PC- Police

Delhi Blast : दिल्ली में लालकिले के पास खड़ी एक कार में धमाका हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौत और 24 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। दिल्ली में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट है। अयोध्या, काशी, मथुरा जैसी संवेदनशील जगहों पर पुलिस को पूरी तरह से चौकन्ना रहने को कहा गया है।

DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी है। संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जानकारी दी कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों तथा सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के हर जिले की पुलिस को सतर्क रहने का आदेश है। लखनऊ सहित संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच अभियान तेज कर दिए गए हैं।

दिल्ली में ब्लॉस्ट के बाद यूपी के आगरा, मथुरा, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, रामपुर और नोएडा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी अफसर सड़क पर उतरकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे हैं।

लखनऊ में मार्च करती पुलिस। PC- Police

लखनऊ की महिला को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनकी कार से एक AK-47 राइफल बरामद हुई, जो आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बताई जा रही है। शाहीन लखनऊ के लालबाग इलाके की रहने वाली हैं और फरीदाबाद में चल रही एक आतंकी साजिश में पहले गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल शकील की कथित सहयोगी व गर्लफ्रेंड थीं।

दिल्ली में धमाके के बाद रामपुर में मार्च करती पुलिस, PC- Police

शाहीन पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से संबंध होने के गंभीर आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर एलआर कुमार ने बताया कि शाहीन के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

बहराइच में आने जाने वाली बसों पर नजर रख रही पुलिस। PC- Police
Also Read
View All

अगली खबर