उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। आइए आपको बताते हैं किस मामले में ये एक्शन लिया गया है।
IAS अभिषेक प्रकाश: यह कार्रवाई लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में हुई अनियमितताओं के चलते की गई है। अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर कार्यरत थे। उनके पास कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी थी, ऐसे में उनके निलंबन से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
अभिषेक प्रकाश लंबे समय तक लखनऊ के जिला अधिकारी (DM) रह चुके हैं। उन पर लखनऊ के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे हैं। इस मामले में मुआवजे की प्रक्रिया में घोटाले की बात सामने आई है, जिसके चलते तत्कालीन डीएम रहे अभिषेक प्रकाश पर यह कड़ी कार्रवाई की गई है।
इस भ्रष्टाचार मामले की गहन जांच की जा रही है। सरकार का ओर से गठित कमेटी इस बात की जांच कर रही है कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में किस तरह की अनियमितताएं हुई हैं और इसमें किन अधिकारियों की संलिप्तता थी। योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।