11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीत सोम के बयान पर शहाबुद्दीन रजवी ने किया पलटवार, कहा- औरंगजेब को लेकर जो कहा इतिहास में कहीं दर्ज नहीं

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भाजपा नेता संगीत सोम द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी।

less than 1 minute read
Google source verification
shahabuddin razvi

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गुरुवार को वीडियो बयान में कहा कि भाजपा नेता संगीत सोम ने औरंगजेब के बारे में जो कहा है कि वे इतिहास में कहीं दर्ज नहीं हैं। संगीत सोम बेबुनियाद बात कर रहे हैं।

औरंगजेब को लेकर गलतफहमियां हैं: शहाबुद्दीन रजवी

उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर बहुसंख्यक समुदाय में बहुत सारी गलतफहमियां हैं। इन गलतफहमियों की वजह यह है कि जब अंग्रेज यहां से गए, तो उन्होंने ऐसा सांप्रदायिक इतिहास लिखा, जिसने उस वक्त से लेकर आज तक हिंदू-मुसलमानों के बीच मतभेद की नींव डाल दी।

औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए: शहाबुद्दीन रजवी

मौलाना ने कहा कि औरंगज़ेब ने कम से कम 100 मंदिरों को दान दिया और कई मंदिर बनवाए। गुवाहाटी, उज्जैन, दिल्ली और बरेली का मठ कमल नयन दास मंदिर जैसे बड़े-बड़े मंदिरों को उन्होंने बनवाया। इसके अलावा, कम से कम 100 मंदिरों के लिए हज़ारों बीघा जमीन और बहुत से गांव दान किए, ये सारी बातें किसी की नजर में नहीं आतीं। गलत छवि पेश करने से ही हंगामा होता है।

यह भी पढ़ें: ‘निजी अंग छूना और पायजामा का नाड़ा तोड़ना रेप नहीं है’, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर मिश्रा ने की टिप्पणी

संगीत सोम ने क्या की थी टिप्पणी

भाजपा नेता व सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा था कि औरंगजेब लाखों हिंदुओं को कटवाने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करवाने वाला था। काशी और मथुरा के मंदिर भी इसी ने गिरवाए हैं। औरंगजेब कैसे महान हो सकता है कांग्रेस ने इसके नाम पर सड़कें बनवाईं। उन्होंने कहा था कि बाबर की निशानी मिट गई और अयोध्या का विवादित ढांचा ध्वस्त होकर मंदिर बना। अब औरंगजेब की भी सभी निशानी मिटनी चाहिए।