बढ़ती गर्मी के साथ-साथ हरी साग-सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ, रोज रसोई में बनने वाली अरहर की दाल के दाम में भी फिर से बढ़ोत्तरी हो गई है। आइये जानते हैं लखनऊ मंडी के ताज़ा भाव...
गरीब आदमी के लिए दाल खाना भी अब महंगा हो गया है, क्योंकि मात्र 15 दिनों में दाल की कीमतों में ₹30 प्रति किलो की वृद्धि होने के बाद, फुटकर बाजार में दाल की कीमतें ₹180 प्रति किलो हो गई हैं, जो कि 15 दिन पहले ₹150 प्रति किलो के भाव में बिक रही थी।
लखनऊ दाल एंड राइस मिल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता का कहना है कि देश में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सबसे अधिक अरहर की पैदावार होती है, लेकिन इन राज्यों में भी फसल कमजोर हुई है। सरकार विदेशों से आयात कर रही है, लेकिन वहां से भी महंगी अरहर आ रही है, इसलिए कीमतें बढ़ी हुई हैं। अरहर दाल थोक बाजार में ₹162 प्रति किलो के भाव से बिकी।
भारत भूषण गुप्ता का कहना है कि फिलहाल कीमतों में नवंबर तक कोई कमी होने की आशा नहीं है। दिसंबर में नई फसल आने के बाद ही कीमतों में कमी होगी। वहीं, चना दाल की कीमतों में ₹5 प्रति किलो की वृद्धि हुई है।
सूरज मखी ब्रांड: ₹162 प्रति किलो
पखराज ब्रांड: ₹166 प्रति किलो
डायमंड ब्रांड: ₹135 प्रति किलो
माधुरी ब्रांड: ₹131 प्रति किलो