लखनऊ

AKTU: इंफोसिस देगा शिक्षकों को AI और MLका प्रशिक्षण

AKTU Updates:  एकेटीयू में फैकल्टी इनऐबलमेंट प्लान का आयोजन, नई तकनीकी से परिचित होंगे शिक्षक

2 min read
Jul 17, 2024
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University

नई और तेजी से बदलती तकनीकी को अपनाने और छात्रों को तैयार करने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के शिक्षकों को इंफोसिस प्रशिक्षित करने जा रहा है। यह प्रशिक्षण कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

फैकल्टी इनऐबलमेंट प्लान का आयोजन

इंफोसिस की ओर से विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं नॉन इंजीनियरिंग के शिक्षकों के लिए फैकल्टी इनेबलमेंट प्लान का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लान के तहत पहला चार-दिवसीय सत्र 29 जुलाई से 1 अगस्त तक और दूसरा सत्र 5 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

एआई, एमएल, पाइथन और जावा का प्रशिक्षण

विश्वविद्यालय परिसर में कंपनी के विशेषज्ञ चार-चार दिनों के इन दो सत्रों में शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन और जावा के बारे में प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक टॉपिक में 100-100 शिक्षकों का बैच होगा।

नि:शुल्क प्रशिक्षण और पंजीकरण

इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शिक्षकों को 22 जुलाई तक गूगल फॉर्म भरना होगा। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद शिक्षकों को इंडस्ट्री की जरूरतों से अवगत कराना है, ताकि वे छात्रों को उद्योगों के अनुसार तैयार कर सकें। शिक्षकों के प्रशिक्षण के इस पहल से उम्मीद है कि वे नई तकनीकों से लैस होकर छात्रों को भी नवीनतम उद्योग जरूरतों के अनुसार तैयार कर सकेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर