लखनऊ

कांवड़ियों में सिर चढ़कर बोल रहा राम मंदिर का क्रेज, श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को दिया रामलला का स्वरूप

हरिद्वार में इन दिनों चल रहे कांवड़ मेले में असली रंग देखने को मिल रहे हैं। कांवड़ियों में राम मंदिर का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है।

2 min read
Jul 27, 2024

अयोध्या में रामलला का मंदिर बन चुका है। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। वहीं हरिद्वार कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों में रामलला के प्रति दीवानगी देखी जा रही है। हरिद्वार में हर जगह रामलला और अयोध्या राम मंदिर से जुड़े कांवड़ देखने को मिल रहे हैं।

हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ मेला चल रहा है और अब इस मेले के असली रंग देखने को मिल रहे हैं। कांवड़ियों में राम मंदिर का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है। कोई राम मंदिर बनाकर अपने- अपने गंतव्य की ओर ले जा रहा है, तो कहीं महादेव की छवि को हूबहू रामलला की तरह बनाकर अपने- अपने गंतव्य की ओर जा रहा है।

"रामलला जैसे महादेव को अपने यहां ले जाना चाहते हैं"

रामलला का मंदिर और महादेव की प्रतिमा बनाने के लिए जब शिवभक्त कावड़ियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद हमें राम जन्मभूमि पर मंदिर मिला है और अब हमारे रामलला वहां विराजमान हो चुके हैं, हम रामलला जैसे महादेव को अपने यहां ले जाना चाहते हैं, इसलिए यह कांवड़ हमने बनाया है।

20 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार से भर चुके हैं गंगाजल

कांवड़ मेला शुक्रवार से अपने चरम पर पहुंच गया। पंचक खत्म हो गए हैं और अनुमान लगाया गया है कि पंचक खत्म होते ही शिव भक्त कावड़ियों का हुजूम धार्मिक नगरी हरिद्वार में पहुंच जाएगा। अभी तक अगर बात करें तो 20 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। इस बार कांवड़ियों की संख्या करोड़ों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पिछली बार चार करोड़ से ज्यादा कांवड़िए धर्मनगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर गए थे। इस बार प्रशासन का अनुमान है कि ये आंकड़ा 5 करोड़ पार कर जाएगा।

Published on:
27 Jul 2024 06:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर