लखनऊ

Lucknow Crime: लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या की, कारण बना पारिवारिक विवाद

Murder Case Lucknow: लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह ने एक महिला की जान ले ली। चचेरी बहन से बातचीत को लेकर पति-पत्नी में लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच सोमवार को पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

2 min read
May 05, 2025
चचेरी बहन से बातचीत को लेकर हुआ विवाद, पति ने ईंट से कुचलकर की पत्नी की हत्या

Lucknow Crime Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दड़ईन सरथुआ गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। हत्या का कारण, मृतका की चचेरी बहन से आरोपी पति की संदिग्ध बातचीत बनी। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सविता देवी (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनका शव सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे किसान पथ के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है, और सिर पर भी ईंट से वार किया गया था। मृतका के गले पर रस्सी या कपड़े से दबाने के गहरे निशान हैं और सिर पर गंभीर चोट के कारण खून बह रहा था।

घटनास्थल पर हंगामा, पुलिस को शव उठाने से रोका गया

घटना की सूचना पर मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए शव को उठाने से रोक दिया। परिजनों का कहना था कि सविता को लगातार संजय (पति) प्रताड़ित करता था और उसकी चचेरी बहन से बातचीत को लेकर अक्सर विवाद होता था। मृतका की बहन ने पुलिस से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के उच्चाधिकारी, एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। परिजनों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आरोपी संजय की तलाश जारी

आरोपी पति संजय पेशे से शटरिंग मिस्त्री है और वारदात के बाद से फरार है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी, क्योंकि संजय सविता से लंबे समय से झगड़ा करता था। उनके दो बच्चे अर्पित और कार्तिक इस वक्त रिश्तेदारों की देखरेख में हैं।

परिजनों के गंभीर आरोप

मृतका के परिजनों ने दावा किया कि संजय की सविता की चचेरी बहन से नजदीकियां थीं, जिसे लेकर सविता ने कई बार विरोध किया था। इसी को लेकर संजय उसे अकसर पीटता था और धमकी देता था कि वह उसे रास्ते से हटा देगा। पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन घरेलू कलह और रिश्तों में अविश्वास की घटनाएं गंभीर अपराधों का कारण बन रही हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला हेल्पलाइन और परिवार परामर्श केंद्रों की सहायता भी पीड़िता ने नहीं ली थी, जिससे पहले से अलर्ट नहीं मिला।

पुलिस की कार्रवाई

मोहनलालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि संजय को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी की कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और उसके परिचितों से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तरीके और संभावित हथियार की पुष्टि हो सकेगी।

Also Read
View All

अगली खबर