लखनऊ

Lucknow: लखनऊ में सियासी वार BJP कार्यालय के बाहर लगाया पोस्टर, अखिलेश यादव से शुभम को लेकर तीखे सवाल

Lucknow News: लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव का पोस्टर लगाकर उनसे भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने सवाल पूछा है। कि आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के लिए संवेदनाएं क्यों नहीं? आइये जानते हैं। सियासी पोस्टर वार की पूरी कहानी

2 min read
Apr 26, 2025
लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर

Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने शनिवार को लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक तीखा पोस्टर लगवाया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा वार करते हुए निशाना साधा है।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। भाजपा कार्यालय के सामने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्टर लगाकर उन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया गया है। ये पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लगाए हैं। पोस्टर में अखिलेश के लिए लिखा गया है कि शर्म करो, दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने पर कहा था। कि मेरा शुभम के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने बीजेपी को टारगेट करते हुए बयान दिया था। कि हम कहीं जाते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं।

पोस्ट में लिखी गई ये बात

पोस्टर में लिखा गया कि खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर संवेदनाएं। लेकिन आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू युवक शुभम द्विवेदी के घर जाने में खत्म हो गईं भावनाएं? पोस्टर में यह भी सवाल उठाया गया है- फर्क है साफ शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास। हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? पूछता है हिंदू समाज।

सपा की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई

पोस्टर लगने के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है। राजनीतिक हल्का में हलचल बढ़ गई है। लेकिन सपा की तरफ से पोस्टर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बयान नहीं आया है।

Published on:
26 Apr 2025 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर