Lucknow Crime: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार युवकों ने एक युवती से सरेराह छेड़खानी की। युवती ने गैस एजेंसी में छुपकर अपनी इज्जत बचाई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय, युवती पर समझौते का दबाव बनाया और आरोपियों को छोड़ दिया।
Lucknow Crime : लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में एक युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ की घटना हुई। युवती अपनी नौकरी से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार युवकों ने स्कूटर इंडिया चौराहे पर उसे रोककर जबरदस्ती उसका हाथ खींच लिया और मोबाइल फोन छीन लिया। बचाव के लिए युवती एक पास की गैस एजेंसी में घुस गई।
युवकों ने एजेंसी के बाहर खड़े होकर इंतजार किया, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती और आरोपियों को थाने ले गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, बल्कि उसे रात 10 बजे तक थाने में बैठाकर जबरन सुलहनामा लिखवाकर आरोपियों को भी छोड़ दिया।