
Lucknow Crime
Crime: कानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की फेसबुक पर विपिन सिंह से दोस्ती हुई थी। विपिन ने युवती को भोजपुरी फिल्मों में साइड रोल दिलाने का वादा कर 28 अगस्त को लखनऊ बुलाया। वह युवती को चिनहट के देवा रोड स्थित एक ऑफिस लेकर गया, जहां उसे एक शख्स से मिलवाया गया, जिसे डायरेक्टर बताया गया।
वापसी के दौरान विपिन ने दो और युवकों हिमांशु सिंह और विनाम सिंह को अपनी कार में बैठा लिया। रास्ते में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया और फिर होटल में उसके साथ गैंगरेप किया गया। जब युवती को होश आया, तो वह मटियारी चौराहे के पास स्थित एक होटल में थी।
युवती की शिकायत पर चिनहट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी पूर्वी, शशांक सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। मटियारी पुलिस चौकी के नजदीक होटल में इस प्रकार की घटना होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।
Published on:
03 Sept 2024 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
