लखनऊ

Lucknow Biscuit Factory Fire: लखनऊ में भीषण आग: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मुख्यमंत्री ने दिए कड़े निर्देश

Lucknow Fire: लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित कर लिया। हालांकि, फैक्ट्री मालिक के पुत्र के अनुसार, कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

less than 1 minute read
May 03, 2025
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Lucknow Fire Biscuit Factory: शनिवार को लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन फैक्ट्री मालिक के पुत्र के अनुसार, कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

राहत एवं बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और हर मंजिल की गहनता से तलाशी ली जा रही है। प्रशासन की ओर से तत्काल मेडिकल सहायता और आपात सेवाएं भी मौके पर पहुंचाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अंदर फंसे लोगों की सूचना को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन को तेज किया गया है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पर प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री का संज्ञान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर