लखनऊ

UP Politics: मायावती फिर बनीं बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, आकाश आनंद होंगे उत्तराधिकारी

मायावती एक बार फिर अगले 5 साल के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई हैं। यह निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया, जहां सतीश मिश्र ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। मायावती के उत्तराधिकारी के रूप में आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Aug 27, 2024
bsp supremo mayawati

UP Politics: लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती को एक बार फिर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्र ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। मायावती 2003 से लगातार बीएसपी की कमान संभाल रही हैं और यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया गया। आकाश आनंद ने पिछले कुछ सालों में पार्टी में अपनी सक्रियता से एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है और भविष्य में बीएसपी के नेतृत्व को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन पर रहेगी।

मायावती फिर से बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं, आकाश आनंद होंगे भविष्य के नेता

बीएसपी की इस घोषणा ने पार्टी के भीतर और बाहर राजनीतिक सरगर्मियों को बढ़ा दिया है। मायावती के नेतृत्व में बीएसपी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाएगी और नए जोश के साथ आगे बढ़ेगी।

Also Read
View All

अगली खबर