8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंकू सिंह ने CM योगी आदित्यनाथ से लिया ऑटोग्राफ, ग्रामीण खेलों के प्रोत्साहन पर चर्चा

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रिंकू सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस खास मौके पर रिंकू ने मुख्यमंत्री से ऑटोग्राफ भी लिया, जो अपने आप में एक अनोखा और प्रेरणादायक पल था। यह मुलाकात न सिर्फ व्यक्तिगत थी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भी महत्वपूर्ण रही।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 27, 2024

Indian Cricket Rinku Singh

Indian Cricket Rinku Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके रिंकू सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद थे। यह एक संक्षिप्त मुलाकात थी, जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट और अन्य खेलों को प्रोत्साहन देने के मुद्दों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर सीएम योगी का सुरक्षा अलर्ट: 'नई परंपरा न बनाएँ, विवादों से बचें'

रिंकू सिंह जो वर्तमान में यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं, अपने शानदार प्रदर्शन से देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। उनका आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम का महत्वपूर्ण सदस्य बना चुका है। इस मुलाकात के दौरान रिंकू ने मुख्यमंत्री से ऑटोग्राफ भी लिया, जो उनके लिए गर्व का क्षण था और युवाओं के लिए एक प्रेरक संदेश भी।

यह भी पढ़ें: T20 Cricket Match Lucknow: आयुष्मान और बादशाह की धूम, राजधानी लखनऊ में टी-20 लीग का भव्य आगाज