लखनऊ

हर्बल फैक्ट्री में नशे के लिए बनाए जा रहे थे दवा-सिरप, छापेमारी में बड़ा खुलासा

Raid in herbal factory:फूड लाइसेंस की आड़ में नशे के लिए बनाई जा रही दवा-सिरप फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां से बनाया गया नशे का सामान यूपी सहित तमाम राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था।

2 min read
Dec 07, 2024
हर्बल फैक्ट्री में नशे के लिए बनाई जा रही दवाओं और सिरप के साथ तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं

Raid in herbal factory:फूड लाइसेंस की आड़ में नशे के लिए दवा सिरप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। ये फैक्ट्री उत्तराखंड के देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में संचालित हो रही थी। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक ग्रीन हर्बल फैक्ट्री में अवैध रूप से और नशे के लिए इस्तेमाल करने के लिए दवाइयां और सिरप बनाए जा रहे थे। इसकी सूचना पर सहसपुर थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स देहरादून, औषधि विभाग की विजिलेंस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां भारी मात्रा में अवैध रूप से तैयार की जा रही दर्दनिवारक एलोपैथी दवाएं और सिरप बरामद किए गए। इन दवाइयों और सिरप को, नशे के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए उत्तराखंड के साथ यूपी में भी भेजा जा रहा था।

यूपी तक फैला नशीली दवाओं का जाल

हर्बल उत्पाद बनाने की आड़ में नशे का काला कारोबार करने वाला फैक्ट्री मालिक संजय कुमार सेलाकुई की एक फैक्ट्री में काम कर चुका था, जिसका मालिक फैक्ट्री में अवैध रूप से नशे के इस्तेमाल के लिए दवा बनाता था। इसके चलते संजय को इन दवाइयों की सप्लाई चेन और डिमांड की भी पूरी जानकारी थी। तीन साल पहले सेलाकुई की फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उस्मान की फैक्ट्री बंद हो गई और संजय ने मौका भुनाते हुए सहसपुर क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री शुरू कर दी। देहरादून से संचालित नशीली दवाओं की चेन यूपी तक फैली हुई है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद होने से हड़कंप मच गया। एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने फैक्ट्री मालिक संजय पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, बड़गांव, सहारनपुर, हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी मुसकीपुर, बड़गांव, सहारनपुर, हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई और रहमान पुत्र शोएब खान निवासी ग्राम भूसी, साहबगंज, चंदौली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में हरिद्वार के ऋषभ जैन और कन्हैया लाल पुत्र मोरमुकुट सिंह निवासी चायबाग, अंबीवाला, हाल निवास प्रगति विहार, सेलाकुई के नाम भी सामने आए जो फरार हैं।

Published on:
07 Dec 2024 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर