लखनऊ

विधायक समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, लाठीचार्ज, 400 लोगों पर मुकदमा  

Stone pelting and lathicharge:विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच सुलग रही चिंगारी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। चैंपियन समर्थकों की महापंचायक के जवाब में बैठक करने जा रहे विधायक समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर विधायक समर्थकों को खेदड़ दिया। करीब चार सौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Feb 01, 2025
उत्तराखंड में विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव किया

Stone pelting and lathicharge:दो नेताओं के बीच उपजा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र का है। यहां पर मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद चल रहा है। बीते दिनों चैँपियन ने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर धावा बोल तोबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि उसके बाद चैंपियन जेल भेज दिए गए थे। इसी को लेकर चैंपियन समर्थकों ने बीते दिनों महापंचायत बुलाई थी। शुक्रवार को विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने लक्सर में बैठक आयोजित करने का आह्वान किया था। इसे लेकर बखेड़ा हो गया। विधायक समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था।

विधायक भी हिरासत में

कई इलाकों से विधायक समर्थक लक्सर की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें जगह-जगह रोक दिया था। पुरकाजी-लक्सर हाईवे पर गोवर्धनपुर में पुलिस ने विधायक समर्थकों को रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस ने तत्काल लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया था। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। विधायक उमेश कुमार भी हिरासत में लिए गए हैं।

विधायक सहित 400 लोगों पर मुकदमा

लक्सर में बैठक होने से क्षेत्र में तनाव पैदा होने की आशंका थी। इसी के चलते पुलिस ने बैठक में जा रहे विधायक समर्थकों को रोका। इसी दौरान विधायक समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक लक्सर में विधायक उमेश कुमार सहित 200 अज्ञात और खानपुर में पांच नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं।

Published on:
01 Feb 2025 08:13 am
Also Read
View All

अगली खबर