लखनऊ

मॉडल चाय वाली से पुलिस ने की अभद्रता और मारपीट, बोली – पैसे के लिए बनाया जा रहा दबाव, गुंडई कर रही पुलिस

Model Chai Vali Lucknow : लखनऊ की मॉडल चाय वाली ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। मॉडल चाय वाली से पुलिस की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

2 min read
Jun 11, 2025
लखनऊ की माडल चाय वाली सिमरन गुप्ता, PC- Instagram.

Model Chai Vali : लखनऊ में मॉडल चाय वाली ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। फेमस मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिमरन पहले गोरखपुर में मॉडल चाय वाली के नाम से अपनी दुकान चलाती थी। इसके बाद सिमरन ने लखनऊ में अपने आउटलेट खोले। सिमरन मिस गोरखपुर रह चुकी हैं।

दुकान बंद थी हम सामान समेट रहे थे

सिमरन ने बताया कि घटना रात के लगभग पौने 2 बजे की है। वह अपनी दुकान बंद कर सामान समेट रही थी। पास की दुकान में रंगाई पुताई का काम चल रहा था। पास में अन्य दुकानों के 4 से 5 लोग और थे। इसी दौरान सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ब्लैक KIA कार से आए और बिना कुछ पूछे मारपीट शुरू कर दी।

सिमरन ने दावा किया- पुलिसकर्मी निजी कार से आए थे। वो न तो ड्यूटी वाहन से आए और न ही उनके पास कोई पहचान पत्र या बैज था। महिला कॉन्स्टेबल ने भी नाम छिपा रखा था। उन्होंने मारपीट के बाद मोबाइल छीन लिया। जब मैं उन्हें CCTV के सामने ले जाने लगी तो मेरे साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

सिमरन का दावा ‘समय पर बंद करती दुकान’

मॉडल चाय वाली सिमरन का कहना वह रोज समय पर ही अपनी दुकान बंद करती हैं, दुकान खोलने और बंद करने का पूरा रिकार्ड सीसीटीवी में देखा जा सकता है। बावजूद इसके पुलिसकर्मी लगातार अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। स्थानीय पुलिस एक अन्य चाय दुकानदार को संरक्षण देती है। उसी दुकानदार के कहने पर मुझे टारगेट किया जा रहा है। मैं मेहनत करके अपने परिवार को संभालती हूं, लेकिन पुलिसकर्मी धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा दर्ज कर देंगे और बर्बाद कर देंगे।

2022 में गोरखपुर में शुरू की थी दुकान

सिमरन ने बताया कि उन्होंने ‘मॉडल चाय वाली’ की शुरुआत 2022 में गोरखपुर से की थी। वहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई। गोरखपुर में रात 2-3 बजे भी बाहर रहती थी, लेकिन कभी किसी ने आंख नहीं दिखाई। यहां राजधानी में पुलिस ही डराने लगी है। राजधानी की पुलिस बेवजह परेशान कर रही है।

अभी भी मिल रही हैं धमकियां

सिमरन ने बताया कि घटना के बाद भी पुलिसकर्मी मेरे परिवार को धमका रहे हैं। कहा जा रहा है कि मामला शांत न किया गया तो 6 महीने बाद केस करेंगे। 1090 और 112 पर कॉल करने के बावजूद राहत नहीं मिली। अब पुलिस से भरोसा उठ गया है। महिला आयोग गई हूं। बस यही चाहती हूं कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए।

मामले में एडीसीपी नार्थ जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए अभद्रता की जानकारी मिली है। पीड़िता की तरफ से मामले में अभी तक शिकायत नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। रात में पुलिस ने खींचातानी की। वीडियो किसी वाहन चालक ने बनाया जो वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि आधी रात को दुकान खोलने पर कार्रवाई की गई थी जबकि सिमरन का कहना है कि पैसे की मांग पूरी न करने पर उसके साथ ऐसा किया गया।

Published on:
11 Jun 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर