लखनऊ

‘बसपा में अब न रिश्तेदारी चलेगी, न आडंबर’, मायावती ने भतीजों को लेकर लिया सख्त निर्णय

BSP Supremo Mayawati: बसपा प्रमुख मायावती ने साफ संकेत दे दिए हैं कि उनके लिए पार्टी ही सब कुछ है और इसे आगे बढ़ाने के लिए कांशीराम द्वारा शुरू किया गया मिशन ही सर्वोपरि है। उन्होंने पार्टी में कोई दूसरा पावर सेंटर न बनने पाए लिहाजा उन्होंने आकाश आनंद को पार्टी में न लेकर संदेश दे दिया है कि अब रिश्ते-नाते नहीं सिर्फ मिशन सबसे ऊपर रहेगा।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

BSP Supremo Mayawati: मायावती ने दूसरे भतीजे ईशान आनंद की शादी में पार्टी के लोगों को न जाने की हिदायत देकर भी कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह शादी सिर्फ पारिवारिक होगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह कह कर साफ कर दिया है कि पार्टी में सिर्फ एक ही धुरी है कोई दूसरा नहीं।

मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के दो बेटे हैं। आकाश आनंद और ईशान आनंद आकाश की शादी राजनीतिक परिवार अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई है। एक दौर ऐसा आया कि अशोक सिद्धार्थ के इशारे पर आकाश काम करने लगे। मायावती को यह रास नहीं आया और उन्होंने अशोक सिद्धार्थ के साथ ही आकाश को भी पार्टी से निकाल दिया। बुधवार को लखनऊ की बैठक में मायावती ने आकाश के माफी मांगने और ससुर से रिश्ता नाता तोड़ने तक की बात साझा की।

शादी में सिर्फ मंडलस्तर के लोगों को बुलाएं

मायावती ने यह भी कहा कि छोटे भाई ईशान की शादी का कार्ड देने आया था। कहा गया है कि वह ससुर से कोई रिश्ता नहीं रखेगा। इसीलिए वहां कोई नहीं जाएगा। यही नहीं अब पार्टी के लोग शादी में सिर्फ मंडल स्तर के लोगों को बुलाएंगे।

दूसरी पार्टियों के लोगों को भी नहीं बुलाया जाएगा। ऐसा कोई आडंबर नहीं होगा, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे। कांशीराम ने संगठन और मिशन के लिए जैसे परिवार त्यागा था, वैसा हमें भी करना होगा।

Published on:
17 Apr 2025 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर