Railway Service: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में कंजेशन को देखते हुए रेलवे ने 28 फरवरी तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया है। वहीं, परिवहन निगम ने 300 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा।
Railway Update: महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण रेलवे ने डेढ़ दर्जन ट्रेनों को लखनऊ के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। प्रयागराज जंक्शन पर नियमित ट्रेनों और कुंभ स्पेशल ट्रेनों के कारण जबरदस्त कंजेशन हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।
लंबी दूरी की सभी ट्रेनें आमतौर पर प्रयागराज होकर अपने गंतव्य की ओर जाती हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ और प्लेटफार्म पर उपलब्धता की समस्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। यह बदला हुआ रूट शनिवार से लेकर 28 फरवरी तक लागू रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज स्टेशन पर दबाव कम करने के लिए जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, उनमें प्रमुखरूप से शामिल हैं:
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पहले से पुष्टि कर लें और अपडेटेड रूट की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क करें।
प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी विशेष इंतजाम किए। शनिवार को वीकेंड होने के चलते करीब 300 बसों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया।
परिवहन अधिकारियों की प्रतिक्रिया: क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज जाने वालों की भीड़ काफी अधिक थी, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई।