लखनऊ के राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
RML Law Student Found Dead: राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी (Rammanohar Lohia University) में एलएलबी की तीसरे साल में पढ़ाई कर रही छात्रा अनिका की डेडबाॅडी मिली है। उसके साथियों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनिका के पिता एनआईए में आईजी के पद पर कार्यरत हैं।
छात्रा अनिका राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी (Rammanohar Lohia University) में एलएलबी के तीसरे साल में पढ़ती थी। अनिका के पिता एनआईए में आईजी के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि अनिका रात को अपने कमरे में गई और उसके बाद कमरा नहीं खुलने पर उसके साथियों ने उसे कमरे से निकालकर बेहोश हाल में अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लॉ स्टूडेंट अनामिका की बैचमेट जब कमरे पर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। अनामिका की बैचमेट की कई कोशिशों के बाद जब जवाब नहीं मिला तो उसने उसने हॉस्टल के वार्डन को जानकारी दी। वार्डन मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो सभी हैरान रह गए। अनिका फर्श पर बेहोशी हाल में पड़ी थी। मामले में पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।