UP Railway Administration Alert: भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी बीच, लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से दिल्ली जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। जांच के बाद यह सूचना अफवाह निकली।
UP Railway Red Alert: भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजधानी लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब वाराणसी से दिल्ली जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15084) में बम होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रेन को रोककर करीब एक घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने कोच दर कोच जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अंततः यह सूचना अफवाह निकली और तलाशी के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।