Samajwadi Party: केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के बाद अंबेडकर पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए। अब बयानबाजी ने पोस्टरबाजी का रूप ले लिया है।
Samajwadi Party: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बी.आर. अंबेडकर पर राज्य सभा में बयान के बाद सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष ने जमकर राजनीतिक बयानबाजी की। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। सदन के अंदर और बाहर सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। अब ये बयानबाजी का सिलसिला जैसे ही धीमा हुआ पोस्टर ने अपनी जगह बना ली है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में समाजवादी पार्टी (SP) कार्यालय के बाहर और 1090 चौराहे पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर अंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी को लेकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई है। यह पोस्टर सपा नेता तौकीद खान गुर्जर द्वारा लगाए गए हैं।
समाजवादी पार्टी के लगाए इस पोस्टर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के साथ सपा नेता तौकिद खान गुर्जर की तस्वीर लगी है। इन पोस्टरों पर लिखा है, "हक है, दम है, अंबेडकर हैं तो हम हैं।" यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाया गया है।