लखनऊ

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में टला बड़ा हादसा, पहला सिग्नेचर पुल भरभराकर गिरा

उत्तराखंड के पहले सिग्नेचर ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा गुरुवार को भरभराकर गिर गया। यह सिग्नेचर ब्रिज पिछले तीन सालों से बन रहा है।

less than 1 minute read
Jul 18, 2024

Signature Bridge Collapse: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के समीप नरकोटा गांव में ऑल वेदर सड़क पर बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि जब ब्रिज का हिस्सा ढहा, तो उस दौरान उसके अगल- बगल मजदूर मौजूद थे। लेकिन, ब्रिज के टूटने की आहट समझते ही वे वहां से भाग गए, इससे वह सुरक्षित बच गए। यह ब्रिज बद्रीनाथ ऑल वेदर सड़क पर बन रहा है। वहीं, पुल के क्षतिग्रस्त होने से आरसीसी कंपनी पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर का बना रहा है सिग्नेचर ब्रिज

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर का सिग्नेचर ब्रिज बनाया जा रहा है। पुल के ऊपरी फ्रेम को तैयार किया जा रहा था। इसी बीच पुल के रुद्रप्रयाग की तरफ का टावर ढह गया। इससे फ्रेम को भी काफी नुकसान हुआ है।

बताया जाता है कि ब्रिज लगभग 70 करोड़ की लागत से बन रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज के निर्माण को लेकर शुरू से ही कई सवाल खड़े होते आए हैं। इससे पहले जुलाई 2022 में भी ब्रिज की शटरिंग को नुकसान पहुंचा था।

Updated on:
18 Jul 2024 09:54 pm
Published on:
18 Jul 2024 09:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर