लखनऊ

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निकाला, जानें क्यों हुआ एक्शन

समाजवादी पार्टी ने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निष्काासित कर दिया है। निकाले गए विधायकों में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं। तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप है।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को पार्टी से निकाला, PC - एक्स।

लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निकाले गए विधायकों में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं। पार्टी के इन विधायकों सांप्रदायिक और विभाजनकारी सियासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

राज्यसभा में की थी क्रास वोटिंग

इन 3 विधायकों समेत 7 ने राज्यसभा में सपा के खिलाफ जाकर 2023 में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी। इस घटना ने सपा को बड़ा झटका दिया था। इस वजह से सपा का तीसरा राज्यसभा उम्मीदवार हार गया था। जबकि भाजपा के सभी 8 राज्यसभा उम्मीदवारों की जीत हुई थी।

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य और राकेश पांडेय शामिल थे। अभय सिंह और मनोज पांडेय ने बाद में भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी।

समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह अपनी मूल विचारधारा और सिद्धांतों के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी ने यह भी कहा है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी सदस्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। निष्कासित विधायकों को सुधरने का मौका दिया गया था, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे।

Published on:
23 Jun 2025 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर