लखनऊ

Lucknow University: वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, 4 का फटा सिर और दर्जन भर घायल, देखें वीडियो  

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। कुलपति ने तत्काल बैठक बुलाकर PAC लगा दी है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Apr 09, 2025
Lucknow University

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चलें। वर्चस्व की इस लड़ाई में चार छात्रों का सिर फट गया और लगभग एक दर्जन छात्र घायल हो गए। घटना के बाद यूनिवर्सिटी के वीसी ने तुरंत बैठक की और PAC तैनात की गई। 

कैसे शुरू हुई लड़ाई ?

09 अप्रैल 2025 (बुधवार) की दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक छात्रों में बीच बवाल हुआ। कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र की पिटाई कर दी। इतने ही देर में दूसरे गुट के कई छात्र मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते लगभग 100 से भी ज्यादा छात्र एकजुट हो गए। माहौल इस कदर बिगड़ गया कि छात्रों ने जो सामने आया उसकी पिटाई कर दी।

बीच में नहीं आएं सुरक्षाकर्मी

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और सिक्योरिटी के जवान बीच बचाव करने भी नहीं आए। पुरे विश्वविद्यालय परिसर में तेज आवाज के साथ अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कैंपस से लेकर हनुमान सेतु तक मारपीट हुई। एक पुलिसकर्मी समेत आधे दर्जन छात्र चोटिल हुए। उपद्रवी छात्रों का नाम सोशल वर्क डिपार्टमेंट और महमूदाबाद हॉस्टल से जुड़ा हुआ है।

वीसी ने बुलाई बैठक

अचानक हुई घटना के बाद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी भी शामिल हुए। प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे।

पीएसी तैनात

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। घटना में एक पुलिसकर्मी सहित करीब छह छात्र घायल हुए हैं, जिनमें तीन से चार छात्रों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सभी सात घायल छात्रों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर