लखनऊ

5 लाख तक के लोन पर नहीं लगेगा ब्याज, जानें किसे मिलेगा लाभ

Bank Loan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋण वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत 5 लाख तक के लोन को ब्याज नहीं लगेगा।

less than 1 minute read
Jun 28, 2024

Bank Loan: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 5 लाख तक के ऋण को ब्याज मुक्त किया जाएगा। इसके तहत 10 साल में 10 लाख सूक्ष्म उद्यमियों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने यह बातें गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

20 हजार करोड़ का दिया ऋण

सीएम योगी ने झांसी में प्रदेश के 11वें प्लेज पार्क का लोकार्पण किया। साथ ही एमएसएमई यूनिट्स को बैंकों की ओर से 20 हजार करोड़ के ऋण वितरण का शुभारंभ किया। इसके अलावा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी व मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी व केवीआईबी के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।

रोजगार देने में यूपी नंबर वन

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2017 तक एमएसएमई उद्यमियों के बीच हताशा और निराशा थी। 2017 के बाद से लगातार किए गए प्रयास से आज हमारा एमएसएमई उद्योग प्रदेश के विकास की रीढ़ बन गया है। यूपी आज देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था और रोजगार देने के मामले में नंबर वन है।

सरकार हर स्तर पर अपने उद्यमियों के साथ

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार एमएसएमई उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी बीमा का कवर देती है, अब तक 24 लाख से अधिक उद्यमियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके तहत अगर किसी आपदा की चपेट में कोई उद्यमी आता है तो उसे 5 लाख रुपये तक का लाभ सरकार प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईआईडीसी मनोज कुमार, प्रमुख सचिव आलोक कुमार मौजूद रहे।

Updated on:
28 Jun 2024 12:29 pm
Published on:
28 Jun 2024 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर