लखनऊ

UP Budget 2025: फरवरी में आएगा यूपी बजट, 8 लाख करोड़ पेश कर सकती है सरकार 

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश सरकार फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में 2025-26 का बजट पेश कर सकती है। वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, और विभागीय प्रस्तावों पर बैठक जारी हैं।

less than 1 minute read
Jan 08, 2025

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश सरकार 2025-26 का बजट फरवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा में पेश कर सकती है। वित्त विभाग ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। पूर्वानुमान के मुताबिक, बजट का आकार करीब 8 लाख करोड़ रुपए हो सकता है।

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में 7-14 फरवरी के बीच हो सकता है। रोड नेटवर्क खासकर एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के लिए बजट का खास इंतजाम होगा। इसके अलावा ऊर्जा, कृषि, नगर विकास, ग्रामीण विकास के साथ ही सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए बजट में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है।

विभागीय प्रस्तावों पर शुरू हुई बैठक

वित्त विभाग के पास पहुंचे विभागीय प्रस्तावों पर अब बैठक शुरू कर दी गई हैं। नये वित्तीय वर्ष के बजट में विकास कार्यों के लिए सरकार 2.25 लाख करोड़ रुपये दे सकती है। यह कीमत चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है।

विभागों को खर्च में तेजी के निर्देश

प्रदेश सरकार ने साल 2024-25 के लिए ऐसा बजट पेश किया, जो जमीनी हकीकत के करीब हो। शुरुआत में सरकार ने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का बजट बनाया था। बाद में, दो अनुपूरक बजट पेश किए गए, जिससे कुल बजट बढ़कर करीब 7.66 लाख करोड़ रुपये हो गया। सरकार ने सभी विभागों से कहा है कि वे बजट का सही इस्तेमाल तेजी से करें ताकि अगले वित्तीय वर्ष में विकास योजनाओं के लिए और ज्यादा बजट मिल सके।

Also Read
View All

अगली खबर