UP Bus Conductor Bharti 2024: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर भर्ती निकाली है।
UP Bus Conductor Bharti 2024: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यूपी बस कंडक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती 1 जुलाई 2024 से शुरु हो चुकी है। अगर आप परिवहन निगम में नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपी रोडवेज परिचालक भर्ती के लिए कोई भी महिला और पुरुष जो 10वीं पास हो अप्लाई कर सकता है। आपको बता दें कि उम्मीदवार यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। UP Roadways Recruitment 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2024 रखी गई है।
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं पास महिला और पुरुष, विकलांग, पूर्व सैनिक उम्मीदवार बस कंडक्टर भर्ती यूपी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार कंप्यूटर कोर्स (C.C.C) उत्तीर्ण होने चाहिए।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों को यूपी बस कंडक्टर और पोस्ट कंडक्टर भर्ती के लिए अधिकतम आयु में न्यूनतम 3 से 5 वर्ष की विशेष छूट दी जा सकती है।
यूपीएसआरटीसी यूपी बस कंडक्टर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों, अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।