लखनऊ

मार्च के अंत तक जारी हो सकता है यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम, जल्द जारी होगी सूची

Up Constable Recruitment Exam 2025 Result: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हो चुकी है। आपको बता दें कि पिछले साल पेपर लीक होने की वजह से इस परीक्षा को दोबारा कराया गया।

less than 1 minute read
Feb 28, 2025

UP Police Constable Result Updates: सिपाही भर्ती के लिए हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा गुरुवार को सम्पन्न हो गई। यह परीक्षा प्रदेश की 12 पीएसी वाहिनियों में हुई आयोजित की गई थी, जिसमें करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का अंतिम परिणाम मार्च में आ सकता है।

पिछले साल रद्द हुई थी परीक्षा

पुलिस भर्ती बोर्ड ने पांच दिन 10 पालियों में इस परीक्षा को सम्पन्न कराया था। पिछले साल यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी थी। इसके बाद सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इसे संपन्न कराया गया।

लखनऊ में हुई परीक्षा का हाल

लखनऊ की 35वीं वाहिनी पीएसी में गुरुवार को 347 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इनमें से 299 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें 166 पास हुए और 133 को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इस भर्ती दौड़ में सात अभ्यर्थी घायल हो गए। इन अभ्यर्थियों में 84 अभ्यर्थी वह शामिल हुए जिनकी पहले की तारीख में परीक्षा छूट गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर