उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दूसरी बार म्यूचुअल ट्रांसफर का तोहफा मिलने वाला है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दूसरी बार गुड न्यूज मिली है। इन्हें 6 महीने में दूसरी बार म्यूचुअल ट्रांसफर का तोहफा मिलने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस विंटर वेकेशन में एक जिले में दूसरे जिले में ट्रांसफर की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाएगा।
इससे पहले गर्मी की छुट्टियों में 2796 परिषदीय शिक्षक का ट्रांसफर हुआ था। तबादले का शासनादेश दो जून, 2023 को ही जारी हुआ था, लेकिन कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने पर सर्दी की छुट्टियों में अंतरजनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी, जानें क्या रहेगा फार्मूला
ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। इससे पहले 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षक का ट्रांसफर हुआ था। 6 महीने के भीतर एक बार फिर शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। माना जा रहा है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाएगा।