UP: उत्तर प्रदेश को एक और नया हाईवे मिलने वाला है। यह हाईवे 22 जिलों से होकर गुजरेगा। ये 6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे जहां से होकर गुजरेगा वहां के जमीनों के दाम आसमान छूने वाले हैं। आइये बताते हैं कहां-कहां से गुजरेगा ये हाईवे ?
UP: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने गोरखपुर-शामली हाईवे को हरियाणा के पानीपत से जोड़ने का निर्णय लिया है। इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए दिल्ली की एक फर्म को सलाहकार के रूप में चुना गया है। जमीन का सीमांकन भी यही फर्म करेगी। यह हाईवे छह लेन वाला प्रवेश नियंत्रित ग्रीनफील्ड मार्ग होगा।
गोरखपुर से शुरू होकर महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, और श्रावस्ती के रास्ते बहराइच तक पहुंचेगा। इस हाईवे की कुल लंबाई लगभग 700 किमी होगी और यह उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। हाईवे इसके बाद यह लखनऊ और सीतापुर के उत्तरी क्षेत्रों से होकर लखीमपुर जिले के मध्य से गुजरेगा। आगे पीलीभीत होते हुए यह बरेली और मुरादाबाद के उत्तरी हिस्सों से होकर जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के अनुसार शुरुआत में इस हाईवे को गोरखपुर से शामली तक बनाने की योजना बनाई गई थी। अब इसे पानीपत तक ले जाया जायेगा। इससे इसकी लंबाई 53 किलोमीटर बढ़ जाएगी। इस हाईवे के बनने से हरयाणा और उत्तर प्रदेश के व्यापार में काफी बढ़ोतरी होने वाली है।