लखनऊ

UP Government: सीएम योगी को जलशक्ति मंत्री ने सौंपा प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन के 54 लाख के लाभांश का चेक

UP Government: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन का टर्नओवर 1448.24 करोड़ रुपये रहा, जोकि अब तक का सबसे उच्चतम आंकड़ा है।  

2 min read
Oct 20, 2024
2023-24 में 1448.24 करोड़ रुपये का टर्नओवर

UP Government: उत्तर प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों और विकास योजनाओं के साथ प्रदेश लगातार आर्थिक उन्नति कर रहा है। इसी कड़ी में, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से 54 लाख रुपये का लाभांश चेक सौंपा। यह चेक वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभांश का प्रतिनिधित्व करता है, जो प्रदेश के राजस्व की सुदृढ़ता को दर्शाता है।

यूपी बना रेवन्यू सरप्लस स्टेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और निरंतर मॉनिटरिंग की बदौलत उत्तर प्रदेश पिछले कई वर्षों से रेवन्यू सरप्लस स्टेट बना हुआ है। प्रदेश की सरकार ने जलशक्ति, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास परियोजनाओं पर फोकस करते हुए राज्य के आर्थिक स्वास्थ्य को मजबूत किया है।

2023-24 में 1448.24 करोड़ रुपये का टर्नओवर

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1448.24 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया है। यह कॉरपोरेशन का अब तक का सबसे बड़ा टर्नओवर है, जिसमें 87.80 करोड़ रुपये का टैक्स पूर्व लाभ अर्जित हुआ।

प्रॉफिट और टैक्स के आंकड़े

वित्तीय वर्ष 2023-24 में, कॉरपोरेशन का टर्नओवर और लाभ का अनुपात 6.06 रहा। इस वर्ष में 30.65 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान किया गया और 323 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान हुआ। इसी तरह अर्जित ब्याज का भुगतान 78 करोड़ रुपये किया गया, जो कॉरपोरेशन की वित्तीय सुदृढ़ता को दर्शाता है।

पिछले वर्षों का प्रदर्शन

जलशक्ति मंत्री ने पिछले वित्तीय वर्षों के टर्नओवर और लाभ के आंकड़े भी साझा किए। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कॉरपोरेशन का टर्नओवर 417.86 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 982.54 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार, 2019-20 में नेट प्रॉफिट 7.69 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 62.04 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

सीएम योगी का अभिनंदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के विकास में कॉरपोरेशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके सतत मॉनिटरिंग और शासन की नीति के तहत विकास परियोजनाओं में तेजी आई है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नया बल मिला है।

उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण

यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन की लगातार बढ़ती टर्नओवर और लाभ की संख्याओं ने इसे राज्य के प्रमुख राजस्व उत्पन्न करने वाले संगठनों में से एक बना दिया है। इसका 2023-24 का टर्नओवर, टैक्स पूर्व लाभ, और टैक्स भुगतान दर्शाता है कि प्रदेश की विकास योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

प्रमुख बिंदु

मुख्यमंत्री योगी को 54 लाख रुपये का लाभांश चेक सौंपा गया।
2023-24 में 1448.24 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा।
टैक्स पूर्व लाभ 87.80 करोड़ रुपये।
30.65 करोड़ रुपये का आयकर और 323 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान।
पिछले चार वर्षों में लगातार बढ़ता टर्नओवर और प्रॉफिट।

Also Read
View All

अगली खबर