Video Neeraj Chopra Lucknow Visit: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने लखनऊ में अपने दौरे के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। शनिवार को नीरज La Martiniere College पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से मिलकर उन्हें प्रेरित किया और अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए। छात्रों के बीच नीरज की मौजूदगी ने जोश भर दिया और उन्होंने उनसे कई सवाल पूछे, जिसका नीरज ने गर्मजोशी से जवाब दिया।
हजरतगंज की शर्मा चाय की दुकान पर फैंस के बीच पहुंचे नीरज
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने हजरतगंज स्थित मशहूर शर्मा चाय की दुकान पर जाकर चाय का आनंद लिया। नीरज को वहां देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया, और वह फैंस के बीच घिर गए। चाय पीते हुए नीरज ने अपने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। लखनऊ में नीरज का यह अनौपचारिक और सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आया।