अगर आप भी फ्री राशन का लाभ पाते रहना चाहते हैं तो 25 जून से पहले ये काम आप जरूर करवा लें।
Ration Card e-KYC Extended last date: यूपी में राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप फ्री राशन का लाभ उठाते रहना चाहते हैं तो 25 जून से पहले आप ये काम जरूर करवा लें। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी 21 जून से शुरू हो जाएगी। राशन कार्ड धारक परिवार के मुखिया सहित परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराना जरूरी है।
खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा और उन्हें राशन भी नहीं मिलेगा। डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान राशन का वितरण 25 जून तक जारी रहेगा।अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के सभी राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।