Weather Report: मौसम अगले कुछ दिनों तक साफ रहने के बाद फिर विकट रूप धारण कर सकता है। आईएमडी ने 11 और 12 जनवरी को समूचे राज्य में अनेकों स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
Weather Report: मौसम पिछले दो-तीन दिनों से लगातार करवट बदल रहा है। इसी बीच अब आईएमडी ने 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड के अनेकों स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सोमवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई है। उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी क्षेत्र में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। यमुनोत्री, खरसाली, जानकीचट्टी, सरनौल, सर बडियाड़ आदि में बर्फबारी हुई। साथ ही निचले क्षेत्रों बड़कोट, नौगांव, खरादी, राजगढ़ी आदि में हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई। श्रीनगर में भी दोपहर के बाद हल्की बारिश से ठंड चरम पर पहुंच गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना बन रही है। साथ 11 जनवरी को राज्य में तीन हजार मीटर जबकि 12 जनवरी को ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक आज से 10 जनवरी तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह के वक्त पाला गिरने की भी संभावना है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में आज सुबह खेत और सड़कों पर जमकर पाला गिरा हुआ है। इससे पहाड़ में ठंड बढ़ गई है। आईएमडी के मुताबिक अगले चार दिन मौसम साफ रहने के बाद 11 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
जिला बारिश की स्थिति
उत्तरकाशी अनेक स्थानों पर
चमोली अनेक स्थानों पर
रुद्रप्रयाग अनेक स्थानों पर
टिहरी कुछ स्थानों पर
देहरादून कुछ स्थानों पर
पौड़ी कुछ स्थानों पर
पिथौरागढ़ अनेक स्थानों पर
बागेश्वर अनेक स्थानों पर
चम्पावत कुछ स्थानों पर
नैनीताल कुछ स्थानों पर
हरिद्वार कुछ स्थानों पर
यूएस नगर कुछ स्थानों पर
अल्मोड़ा कुछ स्थानों पर