लुधियाना

CM Yogi की मां ऋषिकेश के एम्स में भर्ती, जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा इलाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं जिनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। सीनियर डॉक्टरों की देखरेख सभी चेकअप हो रहे हैं।

less than 1 minute read
May 16, 2024
Chief Minister Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत खराब हो गई हैं। सीएम योगी की मां को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया हैं। उन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया हैं । एम्स प्रशासन का कहना है कि वृद्धावस्था में होने वाली दिक्कतों के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया हैं ।

सीएम योगी की मां सावित्री देवी 85 साल की हैं। उनको मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे एम्स के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एम्स प्रशासन ने कहा कि अधिक उम्र के चलते होने वाली समस्याओं का रूटीन चेकअप होना है ।इसी को लेकर सावित्री देवी यहां पहुंची हैं।

बता दें कि सीएम योगी साल 2022 में 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर गए थे। इस दौरान सीएम योगी 4 मई को पंचूर के पैतृक घर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम योगी ने अपनी मां से भी मुलाकात की थी। सीएम योगी ने मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था। बेटे को काफी साल बाद देखकर सीएम योगी की मां सावित्री देवी काफी खुश हुई थीं।  उन्होंने अपने बेटे योगी आदित्यनाथ के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था।सीएम योगी ने इस दौरान अपनी मां से बातचीत भी की थी।दोनों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए थे।

Updated on:
16 May 2024 12:02 am
Published on:
16 May 2024 12:00 am
Also Read
View All

अगली खबर