महासमुंद

CGBSE 10th Result: ऑटो पार्ट्स मैकेनिक की बेटी ने 10वीं में किया कमाल, बिना कोचिंग के टॉप-10 में बनाई जगह

CGBSE 10th Result: आरती भोई ने पत्रिका को बताया कि वह बिना कोचिंग किए स्वअध्ययन कर यह सफलता हासिल की है। वे प्रत्येक दिन 5 से 6 घंटे अध्ययन करती थी...

2 min read

CGBSE 10th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। दसवीं में पैकिन व अर्जुंडा स्कूल की दो छात्राओं ने टॉप टेन में छठवां और सातवां स्थान हासिल कर सरायपाली के साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

CGBSE 10th Result: बिना कोचिंग के पाई सफलता

खम्हारपाली की बढ़ाई व ऑटो पार्ट्स के मैकेनिक की बेटी आरती भोई पिता विक्रम भोई शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पैकिन की दसवीं की छात्रा 600 में 590 अंक अर्जित कर पूरे छत्तीसगढ़ में छठवां स्थान हासिल किया। आरती भोई ने पत्रिका को बताया कि वह बिना कोचिंग किए स्वअध्ययन कर यह सफलता हासिल की है। वे प्रत्येक दिन 5 से 6 घंटे अध्ययन करती थी। आगे वह कक्षा ग्यारहवीं में जीव विज्ञान विषय लेकर अध्ययन करना चाहती है और भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना है।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सौदामिनी भोई, पिता विक्रम भोई एवं गुरुजनों को दिया है। जिस तरह से उन्होंने परीक्षा में प्रश्नों का हल किया था, उन्हें पूरी उम्मीद थी कि टॉप टेन में वह जगह बनाएंगी। असफल छात्रों के लिए उन्होंने कहा कि हमेशा कठोर मेहनत करना चाहिए। फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। अवश्य ही इच्छा अनुरूप परिणाम आएगा। उनकी इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य युधिष्ठिर भोई ने कहा कि आरती भोई कोलता पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

शिक्षकों की कमी से जूझी फिर भी नहीं मानी हार…

उन्होंने कहा कि स्कूल के विषय शिक्षक छात्र को अतिरिक्त समय देकर उनके शंका का समाधान करते थे। उन्होंने कहा कि संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषय के शिक्षक नहीं हैं। वैकल्पिक व्यवस्था कर अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। शिक्षक की कमी के बावजूद भी बेहतर परिणाम एक सरकारी स्कूल की छात्रा की आई है।

शिक्षकों ने दी बधाई

एकलव्य अंग्रेजी माध्यम स्कूल अर्जुंडा की दसवीं की छात्रा सिमरन कश्यप पिता लव कुमार कश्यप ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बिना कोचिंग के 5 से 6 घंटे स्वअध्ययन कर यह सफलता हासिल की है। अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि वह आगे जीव विज्ञान विषय लेकर अध्ययन करेगी और भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना है। दसवीं में सरायपाली ब्लॉक से दो छात्राओं ने टॉप 10 में स्थान बनाने पर बीइओ प्रकाश मांझी, बीआरसी सतीश स्वरूप पटेल, एबीइओ डीके दीवान, अर्जुंदा स्कूल के प्रधान पाठक राजेंद्र नायक, पैकिन स्कूल के प्राचार्य युधिष्ठिर भोई ने बधाई दी है।

Updated on:
08 May 2025 03:52 pm
Published on:
08 May 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर