महासमुंद

Mahasamund News: स्कूल से 8 साल के बच्चे का अपहरण, प्रधान पाठक बोले- उसकी मां मिलने आई थी फिर… मचा बवाल

Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम बिहाझर के शासकीय प्राथमिक स्कूल से शनिवार को 8 साल के बच्चे का अपहरण हो गया।

2 min read

Mahasamund News: महासमुंद बागबाहरा थानाक्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिहाझर से 8 वर्षीय छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। बागबाहरा थाना से मिली जानकारी के पति-पत्नी में एक साल से विवाद चल रहा है। लगभग एक वर्ष से पति-पत्नी साथ नहीं रह रहे हैं। बच्चा पिता के पास ही बिहाझर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। प्राथमिक शाला में कई बार बच्चे की मां उससे मिलने के लिए पहुंच चुकी है।

शनिवार को भी उसकी मां बच्चे से मिलने के लिए पहुंची थी। इसलिए प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने मां से मिलने के लिए दिया, लेकिन महिला बच्चे को साथ लेकर चली गई। इसके बाद बिहाझर में रहने वाले बच्चे के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि कोई नकाब पहनी महिला बच्चे को लेकर चली गई है। महिला के मायके में पूछताछ करने पर मायके वालों ने बताया कि महिला बच्चे के साथ कहीं पर भी रहूंगी, बोलकर घर से निकली थी। महिला रायपुर की ओर जाते हुए देखी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Mahasamund News: कई बार आ चुकी स्कूल

स्कूल में बच्चे से मुलाकात करने के लिए कई बार महिला स्कूल में आ चुकी है। इसलिए स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चे को महिला से मिलने दिया गया, लेकिन महिला बच्चे को साथ लेकर चली गई, तब स्कूल प्रबंधन ने पिता को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

Published on:
30 Sept 2024 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर