महासमुंद

चोरों के हौसले बुलंद! एक ही रात में टूटे मैनेजर, पटवारी समेत 6 घरों के ताले, सोने-चांदी के जेवर पार…

CG Theft News: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी में चोरों ने 15 मई की रात 3.30 बजे धावा बोल दिया। छह घरों के ताले टूटे।

2 min read

CG Theft News: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी में चोरों ने 15 मई की रात 3.30 बजे धावा बोल दिया। छह घरों के ताले टूटे। एक घर से सोने-चांदी पार कर दिए। बाकी घरों में कुछ नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कॉलोनी में निवास करने वाली स्वास्थ्य विभाग में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ शीतल सिंह 15 मई को सुबह अपने घर गई थी। रात में उनके यहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात कीमत लगभग 1 लाख रुपए व नकदी लगभग 25 पार कर लिए। घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें पड़ोसियों से हुई, वे तत्काल वापस लौटी। देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब थे।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोग दिख रहे हैं। जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के इंतजार में हैं। 17 मई को फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पहुंचेंगे। मामले की तस्दीक करेंगे। उसके बाद बिखरे सामानों व गायब सामानों की सूची के साथ उनके द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

मैनेजर के सूने मकान में पहुंचे चोर

उसी कॉलोनी में ही स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ घनश्याम साहू ब्लॉक डेटा मैनेजर के सूने मकान में कटर से ताला तोड़कर अलमारी के लॉकर को अज्ञात दो चोरों ने निकाल दिया। चूंकि, वे ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने गृह ग्राम नवापाली में परिवार सहित निवासरत हैं और सभी कीमती सामान घर लेकर चले गए हैं। कुछ नकदी रकम चोरों के द्वारा लॉकर से लिए जाने की बात उन्होंने कही।

उन्होंने कहा कि सामने में टैबलेट भी रखा हुआ था, लेकिन चोरों ने उसे नहीं लिया। उन्होंने कहा कि चोर नकदी रकम व सोने-चांदी की चोरी की नीयत से ही ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। उन्होंने बताया कि वे दिन में ड्यूटी के बाद कमरा पहुंचते थे। रात्रि में अपने गृह ग्राम चले जाते थे और रात में ही अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

पटवारी समेत इनके घर चोरों ने बोला धावा

इसी तरह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी पटवारी गजेंद्र नायक, ओमप्रकाश पटेल, राकेश साहू व रूम नंबर दो का ताला टूटा है। हालांकि, चारों स्थानों पर कोई विशेष कीमती सामान चोरी नहीं होने की बात सामने आ रही है। केवल चोरों को सभी जगह कागज के अलावा कुछ नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कॉलोनी की ओर अज्ञात चोर चले गए होंगे। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी हुई थी।

Published on:
17 May 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर