यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है। आज यूपी के कई जिलों में बारिश कहर मचाएगी।
आफत की गर्मी के बाद मानसून की बूंद राहत बन गई है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम काफी सुहावना हो गया है। मंगलवार रात हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी आई है लेकिन उमस अभी भी बरकरार है। वहीं आज दिन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी झमाझम बारिश हुई। इसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में
दिल्ली समेत कई राज्यों में मंगलवार को गरज और बिजली के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार लगातार दो दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है । मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि कभी भी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मानसूनी टर्फ लाइन यानी हवाओं की मुख्य धारा यूपी के करीब आ चुकी है। साथ ही देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर कम हवा के दबाव का क्षेत्र बना है। यह मानसूनी हवाओं को तेजी से खींच रहा है। ऐसे में अगले दो दिन बारिश का पूर्वानुमान है।
कल राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के शहरों में मानसूनी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अभी बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहेगा। आज उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। Imd ने 1, 2 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।