PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का मध्यप्रदेश के किसान इंतजार कर रहे हैँ। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई तक में भेजी जाती है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana :मध्यप्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के तहत एमपी के देशभर के किसानों को हर चार महीने में 3 किस्तों में 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन हैं। पीएम सम्मान निधि के जरिए ये पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजा जाता है। अभी तक किसानों को 16 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब सभी किसानों को 17 वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि, मध्यप्रदेश के किसानों की संख्या लगभग 1 करोड़ है।
पीएम किसान योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई की बीच आती है। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नई सरकार का गठन होने के बाद जून के लास्ट या जुलाई के शुरुआती हफ्ते में कभी भी किस्त जारी की जा सकती है। सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है कि कब पीएम सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी की जाएगी। बता दें कि, 16 वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की गई थी। अब किसानों को 17 वीं किस्त का इंतजार है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा। जिन्होंने अपनी eKYC के साथ बैंक अकाउंट लिंक कराकर जमीन का वेरिफिकेशन करा लें। अगर ईकेवाईसी कोई भी किसान नहीं कराता है तो उसके खाते में किस्त नहीं आएगी। आप इसे अपने सीएससी सेंटर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं।