मंदसौर

बैठक में नाराज हुए सांसद, सिर झुकाए बैठे रहे अफसर-कर्मचारी और ठेकेदार…

mp news: सांसद ने बैठक में अफसरों से कहा- ठेकेदार को इतना संरक्षण मत दो कि तुम्हारा भविष्य खराब हो जाए...।

2 min read
Jul 27, 2025
MP Sudhir Gupta got angry in meeting

mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में सांसद सुधीर गुप्ता जिला पंचायत सभागृह में नगिरानी एवं समन्वय समिति की बैठक के दौरान नाराज हो गए। बैठक के दौरान इंजीनियरों के कामों पर नाराजगी जताते हुए जब सांसद सुधीर गुप्ता ने मौजूद इंजीनियरों व अफसरों से सवाल पूछे तो हर कोई सिर झुकाकर चुपचाप बैठा नजर आया। जिस पर सांसद सुधीर गुप्ता ने साफ लफ्जों में अधिकारियों से कहा कि ठेकेदारों को इतना मत बचाओ की तुम्हारा भविष्य खराब हो जाए।

बैठक में नाराज हुए सांसद सुधीर गुप्ता

बैठक के दौरान जल निगम के काम में हुई लापरवाही पर सांसद सुधीर गुप्ता नाराज हो गए उन्होंने बैठक के दौरान कहा- ऐसा कोई इंजीनियर हाथ खड़ा करो जो कि देशभक्त हो और गलत काम करने वाले ठेकेदार को टोका और उसे सही कराया हो। सांसद के इस सवाल पर बैठक में मौजूद पूरे जिले की निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर सिर झुकाए बैठे रहे और किसी ने हाथ खड़ा नहीं किया। इस पर सांसद ने जल निगम के अधिकारियों से कहा ठेकेदारों को इतना मत बचाओ की तुम्हारा भविष्य खराब हो जाए। जैसा जलनिगम में काम होना था वैसा हुआ नहीं, पूरी योजना को ही पलीता लगा दिया।

स्वास्थ्य विभाग को भी दिए निर्देश

सांसद सुधीर गुप्ता ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा की सभी एंबुलेंस मानक स्तर पर चलें। मरीजों के साथ दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने निजी अस्पतालों में सीजेरियन मामले में कार्रवाई पर सवाल किया साथ ही नसबंदी कार्यक्रम को पंचायत स्तर तक ले जाने की बात कही। इस दौरान सांसद ने कहा कि मरीज मंदसौर से रेफर न हो इसके लिए सुविधाओं में विस्तार करें। जिला अस्पताल में रखी मशीनें जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है उनकी सूची बनाकर सांसद ने सात दिन में देने के निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता की मौजूदगी में युवक के सिर पर जूते रखवाकर मंगवाई माफी…

Published on:
27 Jul 2025 07:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर