मथुरा के एक ऑटो चालक ने स्टेट्स लगाया कि 'कुछ लोगों की जितनी उम्र नहीं है उससे ज्यादा मेरी गर्लफ्रेंड हैं। इसी पोस्ट के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गया। हिंदू संगठनों ने उसकी गिरफ्तारी करवाई और हंगामा किया।
मथुरा में एक ऑटो चालक को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने, उनके आपत्तिजनक फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान इमरान के रूप में हुई है, और पुलिस के अनुसार, वह अब तक 23 युवतियों को अपना शिकार बना चुका था, जिसका लक्ष्य 50 हिंदू लड़कियों को फंसाना था।
इमरान के मंसूबे का खुलासा तब हुआ जब उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा, 'कुछ लोगों की जितनी उम्र नहीं, उससे ज्यादा मेरी गर्लफ्रेंड।' साथ ही, उसने यह भी जाहिर किया कि दो साल में उसकी 23 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और उसका लक्ष्य 50 हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाना था. वह लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए पहले उनसे दोस्ती करता और फिर ब्लैकमेल करने के लिए खुद को सिगरेट से दागता था। एक बार जब युवती उसके चंगुल में फंस जाती, तो वह उसके आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर डाल देता था।
बजरंग दल, धर्म जागरण समन्वय और बांके बिहारी गोसेवा संस्थान टीम गोरक्षक के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार शाम को पुलिस ने इमरान को भरतपुर गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। धर्म जागरण समन्वय के संयोजक विष्णु चौहान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सोमवार को जब पुलिस इमरान को न्यायालय लेकर पहुंची, तो हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई की। पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से बचाया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस को इमरान के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं, जिनमें आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और चैट मौजूद हैं। पुलिस का मानना है कि इन मोबाइलों में मिली कुछ तस्वीरें वेश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं की भी हो सकती हैं। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और मोबाइल में मिली अन्य युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच में सामने आया है कि इमरान मछली मुहल्ला, कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। वह हिंदू नाम बताकर हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। वह स्कूल-कॉलेजों के बाहर ऑटो लगाकर युवतियों को घर लाता-ले जाता था। ऑटो में वह केवल एक युवती को ही बिठाता, अश्लील गाने बजाता और उनसे हंसी-मजाक करता था। वह उनसे किराया भी नहीं लेता था और समय पर आने-जाने के बहाने उनके मोबाइल नंबर ले लेता था, जिसके बाद चैटिंग शुरू करता था। पुलिस को उसके मोबाइल से आगरा और अरुणाचल प्रदेश की युवतियों से जुड़ी चैट और वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।