मथुरा

बांके बिहारी मंदिर में हादसा, धक्का मुक्की में श्रद्धालु का पैर टूटा

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु में धक्का मुक्की होने की वजह से एक श्रद्धालु का पैर टूट गया। यह हादसा गेट चार के पास हुआ।

less than 1 minute read
Dec 14, 2024

Banke Bihari Temple: वृंदावन के मशहूर बांके बिहारी मंदिर में धक्का मुक्की से एक श्रद्धालु के पैर में फ्रैक्चर हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने घायल श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा मंदिर के गेट चार के पास हुआ।

दरअसल, बीडी भट्ट ( 83) बांके बिहारी के दर्शन के लिए परिवार के साथ आए थे। वह मंदिर के गेट चार और पांच के बीच खड़े थे, तभी अचानक पीछे से तेज धक्का आया। इस धक्के में एक युवक बुजुर्ग श्रद्धालु के पैर पर गिर गया, जिससे बुजुर्ग के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया और वह जमीन में गिर पड़े।

मदद के लिए गुहार लगाती रही श्रद्धालु की बेटी

वहां मौजूद श्रद्धालु की बेटी दीपा भट्ट ने यह देखा और अपने पिता की मदद के लिए वहां मौजूद लोगों से गुहार लगाने लगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बावजूद मदद के लिए न मंदिर कर्मचारी, न सुरक्षा गार्ड और न ही कोई श्रद्धालु सामने आया। मौजूद लोग घटना की वीडियो बना रहे थे।

दर्शन के लिए संघर्ष कर रहे श्रद्धालु

इसी बीच वहां एक पुलिसकर्मी आया और मदद का हाथ आगे बढ़ाया। उसने मंदिर में तैनात स्वास्थ्य टीम के पास घायल श्रद्धालु को पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। दीपा भट्ट ने मीडिया को बताया कि बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

Also Read
View All

अगली खबर