Mathura: सरकारी अस्पताल का हाल इस कदर बेहाल है कि एक कुत्ता हॉस्पिटल के अंदर घुसकर मरीज का खाना लेकर भाग गया। इसे रोकने वाला कोई नहीं दिखा। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Mathura: सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है। यहां एक कुत्ता बिना किसी रोक-टोक के अस्पताल के अंदर घुसा और बड़े आराम से मरीज का खाना लेकर निकल गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि ‘उप्र के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जी को समर्पित न्यूज।’ मामले में बताया जा रहा है कि मरीज के परिजनों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की लेकिन वो भाग ही नहीं रहा था और बार-बार अंदर आ जा रहा था।
मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल ने बताया कि हमारे अस्पताल में CCTV कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद भी मामले की जांच की जा रही है। जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया है और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है।