मथुरा

New Year 2026: नए वर्ष पर अयोध्या, काशी और मथुरा में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, वृंदावन में इतने किलोमीटर पैदल चलना होगा

New Year 2026: नए वर्ष पर अयोध्या काशी और मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मथुरा बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को 3 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा। यदि आप इन तीनों धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। तो यह खबर जरूर पढ़ें

3 min read
Dec 30, 2025
राम मंदिर फोटो सोर्स @shriramteerth X account

नववर्ष 2026 के आगमन में अब केवल 48 घंटे शेष हैं। इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक केंद्र अयोध्या, काशी और मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हालात ऐसे हैं कि मंदिरों तक पहुंचने वाले मार्गों पर पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है। बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से करना चाहते हैं। इसी कारण इन शहरों में जबरदस्त दबाव देखा जा रहा है।

वाराणसी में नववर्ष के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बाबा विश्वनाथ स्वर्ण मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए 3 जनवरी तक गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग के स्पर्श दर्शन पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को जिक-जैक लाइन से लाया जा रहा है। जिसमें औसतन पांच घंटे का समय लग रहा है। अनुमान है कि करीब छह लाख श्रद्धालु काशी पहुंच सकते हैं। मंदिर परिसर में लाकर सुविधा बंद है। केवल गंगाजल ले जाने की अनुमति दी गई है। वहीं, देशभर के भक्त ऑनलाइन माध्यम से भी बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

हेलो, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, तुम्हारा एक न्यूड वीडियो मिला है’—जेल भेजने की धमकी देकर घबराए डॉक्टर से ठगे 2.90 लाख

काशी विश्वनाथ फोटो सोर्स @shrivishwanath X account

कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे

अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे। अंगद टीला पर मानस पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कर्नाटक से लाई गई सोने की राम प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिस पर हीरे और माणिक जड़े हैं। लगभग 500 किलो वजनी इस प्रतिमा की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अयोध्या में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। वहीं शहर के भीतर वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। कुल मिलाकर 36 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं

बांके बिहारी मंदिर फोटो सोर्स X account

मथुरा वृंदावन में दर्शन करने के लिए चलना होगा 3 किलोमीटर पैदल, होटल हुए महंगे

मथुरा और वृंदावन में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक वृंदावन न आने की अपील की है। दर्शन के लिए भक्तों को करीब तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए शहर के चारों ओर कई पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।
तीनों शहरों में होटल और होम-स्टे के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। वाराणसी, अयोध्या और मथुरा में होटल टैरिफ 20 से 30 प्रतिशत तक महंगे हो चुके हैं। सामान्य दिनों में सस्ते दाम पर मिलने वाले होम-स्टे कमरों के लिए अब दोगुनी राशि चुकानी पड़ रही है।

फूलों की मांग बढ़ी

नए साल के मौके पर धार्मिक आयोजनों के लिए फूलों की भी भारी मांग है। अनुमान है कि करीब 20 लाख गुलाब और 2 हजार टन गेंदा फूल की बिक्री होगी। कुल मिलाकर, नववर्ष 2026 से पहले अयोध्या, काशी और मथुरा पूरी तरह श्रद्धा, भीड़ और सुरक्षा व्यवस्थाओं के साये में नजर आ रहे हैं।

Updated on:
30 Dec 2025 10:53 am
Published on:
30 Dec 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर