जिलाधिकारी मऊ ने आज नगर क्षेत्र के बकवल और परदहा के रणवीरपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर भी जांचा,और इसके साथ ही संचारी रोगों के बारे में भी शिक्षकों और अध्यापकों को जागरूक किया।
शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस के व्यापक विरोध के बाद विद्यालयों में उनकी उपस्थिति को जांचने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी मऊ ने आज नगर क्षेत्र के बकवल और परदहा के रणवीरपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर भी जांचा,और इसके साथ ही संचारी रोगों के बारे में भी शिक्षकों और अध्यापकों को जागरूक किया।
कंपोजिट विद्यालय रणबीरपुर में शिक्षा का स्तर अच्छा पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अध्यापकों की सराहना भी की। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से नियमित समय से विद्यालयों पर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करने को कहा, जिससे ये छात्र अपने जीवन में सफल हो सके तथा अपने शिक्षकों को भी याद करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी खुद एक शिक्षक के रूप में भी नजर आए एवं बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारियों को साझा किया।बरसात के उपरांत संचारी रोग के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विद्यालयों में विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रों को भी मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक करने एवं उनसे बचाव के उपायो की जानकारी को साझा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विद्यालयों के अध्यापकों से शिक्षक अभिभावक बैठकों के दौरान बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।