गलन भरी सर्द हवाओं से लोग अब परेशान होने लगे हैं। वहीं कोल्ड वेव की वजह से होने वाली परेशानी से बचने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था प्रशासन ने चाक चौबंद कर ली है।
जैसे जैसे दिसंबर का महीना बीत रहा है,मौसम में सर्दी का असर भी बढ़ रहा है। दिन में ठंडी हवाओं और गलन से लोग परेशान हो रहे। उधर मौसम विभाग ने भी शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में कोल्ड वेव चलने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। वहीं मऊ समेत पूरे आजमगढ़ मंडल में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी हो गया है। गलन भरी सर्द हवाओं से लोग अब परेशान होने लगे हैं।
वहीं कोल्ड वेव की वजह से होने वाली परेशानी से बचने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था प्रशासन ने चाक चौबंद कर ली है।
मऊ जिले में बात की जाए आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आज पूरे दिन चटकीली धूप खिली रहेगी।
वहीं कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह से चटकीली धूप होने से गेंहू की फसल प्रभावित होने के आसार हैं। यदि ठंड नहीं पड़ी तो पैदावार कम होगी।