वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक से अभद्रता करने के मामले में दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
बाइक सवार से चेकिंग के नाम पर गाली गलौज करना मऊ जिले के दो दरोगाओं को भारी पड़ गया है। पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो और ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए दोनों लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना 22 मार्च की है। हलधरपुर थाने के उपनिरीक्षक जयप्रकाश और अविनाश यादव भीमपुरा तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बिना हेलमेट जा रहे बाइक चालक जीवन प्रकाश को रोका। कागजात दिखाने के दौरान विवाद हो गया।
दोनों दरोगाओं ने जीवन प्रकाश को बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया। थाने ले जाते समय उन्होंने जीवन प्रकाश के साथ अभद्रता की। उन्होंने गाली-गलौज की और धमकियां दीं। इस घटना का ऑडियो वायरल हो गया। एसपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराई और दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।