मऊ

Mau news: अत्यधिक बारिश के कारण कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद

24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

less than 1 minute read
Oct 04, 2025
Mau ka mausam, Pic- abhishek

Mau School closed: 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

मऊ जनपद के अंतर्गत लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा एवं खराब मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य हित में यह निर्णय लिया गया है कि जनपद मऊ में संचालित समस्त बोर्ड से सम्बद्ध कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को बंद रहेंगे।

विद्यार्थियोंऔर शिक्षकों दोनों के लिए स्कूल बंद

इस अवधि में किसी भी विद्यालय में पठन-पाठन कार्य नहीं संपादित होगा। विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों को विद्यालय न बुलाया जाए तथा शिक्षक एवं कर्मचारी भी विद्यालय न आएं।

इसके साथ ही, जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारीगण को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएं तथा संबंधित विद्यालयों की निगरानी सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Updated on:
04 Oct 2025 09:39 am
Published on:
04 Oct 2025 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर