उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस और एसओजी टीम को नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे तस्करों की सटीक सूचना पर मऊ शहर कोतवाली और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवर-भाभी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Mau crime: उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस और एसओजी टीम को नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे तस्करों की सटीक सूचना पर मऊ शहर कोतवाली और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवर-भाभी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से 30 किलो 292 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार रात करीब 9:30 बजे कासिम पोखरी रेलवे ट्रैक के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बलिया जिले के कोतवाली आनंद नगर की रहने वाली प्रियंका श्रीवास्तव पत्नी प्रियांशु श्रीवास्तव, असम के उदलगुड़ी जनपद के थाना उदित गुड़ी क्षेत्र के गोराईमंडी निवासी मिथुन सिंघा पुत्र चितरंजन और बसंती सिंघा पत्नी सुनील सिंघा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मिथुन और बसंती रिश्ते में देवर-भाभी हैं, जो असम से अवैध गांजा लाकर मऊ में प्रियंका के साथ मिलकर बेचते थे। इनकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर पहले से थी और काफी समय से तलाश जारी थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मऊ पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।